शोभायात्रा में कटकमसांडी की बीडीओ, युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा हुए शामिल …..
हजारीबाग। श्री श्याम भक्त परिवार द्वारा आयोजित श्री श्याम फाल्गुन निशान ध्वज यात्रा एवं एकादशी कीर्तन कार्यक्रम के प्रथम दिन निशान ध्वज यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर से निकाली गयी।सर्वप्रथम निशान पूजन श्री राणी सती मंदिर के पुजारी शशिकांत मिश्रा ने विधिवत रूप से संपन्न कराया।
जिसके पश्चात बाबा श्याम के आरती के साथ प्रारंभ हुआ निशान ध्वज यात्रा। भव्य शोभायात्रा में महिलाएं लाल पीली साड़ी एवं पुरुष कुर्ता पजामा में शामिल हुए। पूरे शोभायात्रा के दौरान श्याम प्रेमियों के द्वारा जय श्री श्याम के जयकारों की गूंज से शहर गूंजता रहा।
श्याम प्रेमियों ने बाबा की अनेकों भजनों पर जमकर नृत्य किया। शोभा यात्रा के दौरान कई श्याम प्रेमियों के द्वारा अपने निवास स्थान एवं प्रतिष्ठान के बाहर बाबा श्याम का आरती कर दीदार किया गया।
शहर के इन मार्गों से गुजरा शोभायात्रा श्री रानी सती मन्दिर,बंगाली दुर्गा स्थान, महावीर स्थान चौक,कुम्हार टोली कुआँ चौक,बजरंगी चौक, गोला चौक, मोहन सिनेमा चौक,खण्डेलवाल चौक, बड़ा बाजार झंडा चौक,बंशीलाल चौक, भगत सिंह चौक, कांग्रेस ऑफिस चौक,पैगोडा चौक,झंडा चौक,विधायक कार्यालय,जेवर चौक,जादो बाबु चौक,कानी बाजार चौक होते हुए मुनका बगीचा प्रांगण पहुंचकर समाप्तहुई तत्पश्चात सभी श्याम प्रेमियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
शोभा यात्रा का किया गया स्वागतभव्य शोभायात्रा का खंडेलवाल समाज, हजारीबाग यूथ विंग, जैन समाज, अग्रवाल युवा मंच, सिख समाज, अविनाश कुमार ज्योति देवी, हजारीबाग जिला मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा भव्य शोभायात्रा का स्वागत किया गया।वहीं दूसरी और श्याम भक्त परिवार के द्वारा विभिन्न स्थानों पर पुष्प एवं इत्र का छिड़काव किया गया।
शोभायात्रा में सर्वप्रथम सबसे आगे ढोल नगाड़े जिसके पीछे बाबा का भव्य दरबार जिसमें रानीगंज से लाया गया बाबा का शीश विराजमान था। दरबार के पीछे श्याम प्रेमी बाबा श्याम का निशान लेकर चल रहे थे। भव्य शोभायात्रा में शहर के प्रसिद्ध भजन गायक ने श्याम प्रेमियों को झुमायाभव्य शोभायात्रा में शहर के प्रसिद्ध भजन गायक वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी ने श्याम प्रेमियों को अनेकों भजनों से झूमाया।
जिसमें आयो रे खाटू को मेलो…… चाला सगा संबंधी के साथ खाटू…….. जैसे अनेकों भजनों पर भजन गायक ने श्याम प्रेमियों को झुमाया।शोभा यात्रा के दौरान कटकमसांडी की बीडीओ बाबा श्याम की भक्त है। मंदिर परिसर से निशान लेकर पूरे शहर का भ्रमण करते नजर आई कटकमसांडी की बीडीओ वेदवंति कुमारी बाबा श्याम के अनेकों भजनों पर झूमते नजर आई। निशान यात्रा में शामिल महिलाओं के साथ जमकर नृत्य करते हुए पूरे शहर का भ्रमण कर मुनका बगीचा पहुंची।
वहीं दूसरी और युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा एवं बरकट्ठा के पूर्व प्रत्याशी बटेश्वर मेहता बाबा श्याम की शोभायात्रा में सम्मिलित होकर बाबा के भजनों का आनंद लिया।मौके पर कटकमसांडी की बीडीओ वेदवंति कुमारी ने बाबा श्याम का दीदार करते हुए कहा कि बाबा श्याम शीश के दानी है और हर सुख दुख को निवारण करते है।
साथ ही बताया कि मैं श्याम बाबा की पूजा अर्चना के साथ इनके कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए काफी इच्छा रखती है। शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे काफी अच्छा रहेगा श्याम प्रेमियों का काफी सहयोग मिला।मौके पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने बाबा श्याम का दीदार करते हुए शहरवासियों की सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना करते हुए कहा कि बाबा श्याम की लीला अपरंपार –पार है।
साथ ही कहा कि प्रचंड धूप में महिलाओं ने बाबा श्याम का निशान लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए बाबा का दीदार किया।मौके पर श्याम भक्त परिवार के सदस्यों ने श्याम प्रेमियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बाबा श्याम की कृपा सभी पर बनी रहे। साथ ही कहा कि शुक्रवार को संध्या 6:00 बजे से भागे भजन संध्या का आयोजन मुनका बगीचा प्रांगण में किया गया है।