रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आठ अगस्त एवं दस अगस्त को ब्लड डोनेशन ब्लड ग्रुपिंग कैंप का किया जाएगा आयोजन
पाकुड: उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देशानुसार रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ब्लड डोनेशन ब्लड ग्रुपिंग कैंप का आयोजन 8 अगस्त एवं 10 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। कैंप का आयोजन शहरकोल पंचायत भवन एवं पुराना सदर अस्पताल स्थित रेड क्रॉस में किया जाएगा। इसके अलावे 10 अगस्त को भी ब्लड डोनेशन ब्लड ग्रुपिंग कैंप पुराना सदर अस्पताल में लगाया जाएगा।
मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं : उपायुक्त
उपायुक्त वरुण रंजन ने जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी, कर्मी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, सभी एनजीओ, युवाओं एवं जिले के गणमान्य लोगों से रक्तदान करने के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्तदान करके ही रक्त का संग्रहण किया जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है। उन्होंने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि रक्त संग्रहण के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन हमेशा ऐसे आयोजनों में हर संभव मदद करेगा। रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।