गोमो। दशहरा के शुभ अवसर पर रेलवे मैदान गोमो में काफी धूमधाम से रावण दहन का प्रोग्राम किया गया इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया एवं हजारो की संख्या में लोग की भीड़ उमड़ पड़ी । अधर्म पर धर्म की विजय और असत्य पर सत्य की जीत को मानते हुए 26 फीट के रावण का दहन किया गया। रावण दहन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि ग्रामीण एस पी के द्वारा तीर चलाकर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गोमो नागरिक मंच के द्वारा किया गया। नागरिक मंच के प्रमुख विनय उपाध्याय ,द चैम्बर ऑफ कॉमर्स गोमो अध्यक्ष धीरज कुमार , विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी के सहयोग से कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी तोपचांची संजय कुमार सिंह, तोपचांची इंस्पेक्टर डोमन रजक, हरिहरपुर थाना प्रभारी गिरधर गोपाल, सब इंस्पेक्टर सोहन कुमार एवं हरिहरपुर थाना के पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा।
गोमो रेलवे फुटबॉल मैदान में विजय दशमी को रावण दहन प्रोग्राम का हुआ आयोजन।
