निलंबित डीलर संतोष कुमार गुप्ता के खिलाफ आक्रोशित थे ग्रामीण
संवाददाता मोहम्मद शमीम उंटारी रोड
विश्रामपुर,पलामू:- जन वितरण प्रणाली के दुकानदार संतोष कुमार गुप्ता के खिलाफ भंडार के ग्रामीण एकजुट दिखे और सभी ने संतोष कुमार गुप्ता का जमकर विरोध किया।यहाँ बताते चलें की प्रखंड क्षेत्र के भंडार पंचायत अंतर्गत झरहा कला के डीलर संतोष कुमार गुप्ता वर्ष 2007 ई से लेकर वर्ष 2015ई तक भंडार पंचायत अंतर्गत झरहा कला गांव में जनवितरण प्रणाली का दुकान चलाता था जो चार चार माह का राशन गबन कर देता है जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने वर्षो पहले पलामू उपायुक्त आयुक्त से किया जिसमें तत्कालिन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जांचोपरांत डीलर को दोषी पाए थे जिसके बाद डीलर संतोष गुप्ता का अनुज्ञप्ति संख्या 03/2007 रद्द कर पास के डीलर संजय चन्द्रवंशी के पास सभी राशनकार्ड के लाभुक को टैग कर राशन निर्गत किया जा रहा था ।उधर डीलर ने अपना आवेदन एसडीओ उपायुक्त सहित बचाव में आयुक्त के पास दौड लगाकर फिर से अपना अनुज्ञप्ति बहाल करा लिया जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उग्र हो गए और डीलर संतोष कुमार गुप्ता का अनुज्ञप्ति रद्द करने को लेकर पलामू प्रमंडलीय आयुक्त को आवेदन दिया और डीलर का अनुज्ञप्ति रद्द करने की मांग किया।ग्रामीणों ने बताया की डीलर जब पहले राशन देता था तो कम देता था तथा तीन-चार माह का राशन गबन कर देता था और महिला के दुर्व्यवहार करता था।इन सभी आधार को मानकर पूर्व में जो चार माह का राशन गबन किया है पहले उसपर एफआईआर दर्ज हो और सलाखो के पीछे भेजा जाए। मौके पर सरिता देवी सुनीता देवी लीलावती देवी रीमा देवी उपेन्द्र साव सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।डीलर संतोष कुमार गुप्ता का क्रियाकलाप बहुत खराब रहा है राशन व मिट्टी तेल का कालाबाजारी करवाता था किस परिस्थिती में अनुज्ञप्ति पुन दिया गया यह चिंतनीय विषय है क्योकि संतोष गुप्ता को राशन उठाव करने से तनाव व अराजकता का माहौल बनेगा जिसमें खून खराबा होने का भी डर है:मुन्द्रीका यादव उपमुखिया भंडार पंचायत हमें इस बारे में अभी कुछ जानकारी नहीं है यदि अनुज्ञप्ति मिलता है तो खाद्य आपूर्ति विभाग राँची राशन वितरण देने पर विचार करेगी यदि ग्रामीणों का बिरोध रहा तो वस्तुस्थिति देखकर हम आवश्यक कार्रवाई करेंगें: यह बात शखी चन्द्र दास प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा।