रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंग्रेजी रुपये का अंग्रेजी शराब,जप्त

 वसीम आलम 

साहिबगंज: मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन के यात्री शेड के पास शनिवार की रात रेलथाना पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रॉली बैग व पिट्ठू बैग बरामद किया। साहिबगंज रेल थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिला है कि किसी अज्ञात द्वारा भारी मात्रा में शराब बिहार खपाया जा रहा। इसपर जवान के साथ स्टेशन परिसर विशेष जांच अभियान चलाया गया। तो यात्री शेड के पास लावारिस अवस्था मे एक ट्रॉली बैग व एक पिट्ठू बैग पड़ा था। हालांकि इस दौरान किसी गिरफ्तारी नही हुई। वही बैग के जांच किया गया तो आरएस कंपनी का 25 बोतल अंग्रेजी शराब पाया गया है। दरअसल बिहार में शराब बन्द है। यहां से तस्कर भारी मात्रा में शराब बेचने के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। हालांकि रेलपुलिस की तस्करों की मंसूबे को नाकाम कर दिया। इधर जब्त शराब की कीमत 18500 रुपया बताया जा रहा है। वही जब्त शराब को उत्पाद विभाग को सौप दिया गया है। मौके पर एएसआई मो. मुस्ताक अहमद, मो. ससरफराज,  कुणाल मरांडी आदि थे।

Related posts

Leave a Comment