गोमो। गोमो स्टेशन पर शनिवार की सुबह एक युवक पर रेल जीआरपी थाना पुलिस को कुछ शक हुआ तो पुलिस ने उसे रुकने को कहा तो वह भागने लगा। पुलिस ने दौड़कर युवक को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक बैग दो मोबाइल विभो और समसंग का बरामद हुआ।मोबाइल के बारे में पूछने पर उसने बताया कि चोरी का है। रेल जीआरपी थाना प्रभारी शाहजहां खान के द्वारा पूछताक्ष करने पर उसने अपना नाम तौसिक अंसारी उम्र 23 वर्ष, ग्राम सुकूडीह, थाना हरिहरपुर जिला, धनबाद बताया। पुलिस के द्वारा युवक के बारे में पता करने पर लोगों ने बताया कि यह युवक नशा करता है। पूर्व में भी यह कई बार चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर युवक को धनबाद रेल कोर्ट भेज दिया है।
रेल जीआरपी थाना गोमो पुलिस ने दो मोबाइल के साथ चोर को किया गिरफ्तार।
