News Agency : लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना तो करना पड़ा, साथ ही पार्टी अध्यक्ष को अमेठी की परंपरागत सीट भी गंवानी पड़ गई। लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर इसको लेकर मंथन चल रहा है। जबकि कांग्रेस की दो सदस्यीय समिति को अमेठी में राहुल गांधी की हार के कारणों का पता लगाने का काम सौंपा गया था।अमेठी में राहुल गांधी की हार के कारणों का पता लगाने के लिए गठित सदस्यीय कांग्रेस समिति को बताया गया है कि स्थानीय समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) यूनिट कांग्रेस अध्यक्ष की जीत सुनिश्चित करने में सहयोग करने में ‘नाकाम’ रहीं। कांग्रेस के एक नेता ने नाम ना छापने की शर्त पर ये बताया।समाजवादी पार्टी और बसपा ने लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन किया था और उन्होंने कांग्रेस की परंपरागत सीट अमेठी से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। राहुल की अमेठी में हार के बाद इसके कारणों का पता लगाने के लिए गठित कमेटी में जुबैर खान और केएल शर्मा शामिल थे, जिन्होंने विधानसभा-वार इसपर काम शुरू किया।जुबैर खान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के करीबी और पार्टी के सचिव हैं जबकि केएल शर्मा रायबरेली में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रतिनिधि हैं। शर्मा पहले भी अमेठी में पार्टी के लिए काम कर चुके हैं। अमेठी कांग्रेस के नेताओं ने वोटों के गणित का तर्क देते हुए बताया कि सपा-बसपा गठबंधन ने कांग्रेस की मदद के लिए इस सीट से उम्मीदवार नहीं उतारा था लेकिन इन दोनों दलों की ही स्थानीय यूनिट ने राहुल गांधी की जीत में वांछित सहयोग नहीं दिया।
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...