News Agency : लोकसभा चुनावों के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो नई मुसीबतों में फंस गए हैं। बिहार में राहुल गांधी को पटना की अदालत से समन भेजा गया है। वहीं दूसरी और आरा की सिविल कोर्ट ने उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मानहानि केस बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कोर्ट में दाखिल किया है, तो पिछले दिनों समस्तीपुर में महागठबंधन की तरफ से आयोजित संयुक्त रैली में भी राहुल गांधी द्वारा ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पटना की अदालत ने राहुल गांधी को मानहानि केस में शनिवार को समन भेजा है। उन्हें twenty मई तक पेश होने का आदेश दिया गया है। सुशील मोदी ने राहुल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ये टिप्पणी करके उनकी छवि खराब की है कि सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों है? आरा सिविल कोर्ट ने समस्तीपुर में एक चुनावी रैली के दौरान बार-बार ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगवाने के मामले में राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोर्ट ने इस मामल में राहुल के साथ-साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। महागठबंधन की रैली में वो भी राहुल गांधी के साथ मंच शेयर कर रहे थे और नारे लगवाने के दौरान वहां मौजूद थे। राहुल ने अपने भाषण के अंत में लोगों से बार-बार ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगवाए थे।