धान की खड़ी फसल की सुरक्षा हेतु चलाया गया अभियान

धान की खड़ी फसल की सुरक्षा हेतु चलाया गया अभियान

गिरिडीह,प्रतिनिधि। शुक्रवार को कोर्टेवा एग्रीसाइंस पायोनियर द्वारा प्रखंड के लताकी गाँव मे किसानों के खेत जाकर धान की खड़ी फसल संबंधी किट और बीमारियों को दिखाकर प्रशिक्षित किया गया। कंपनी के टेरेटरी मैनेजर मनीष पांडे ने किसानों को खाद का प्रयोग, तना छेदक, धान का पत्ता लपेटक किट से बचाव आदि की समस्या की जानकारी से अवगत कराया गया, ताकी किसानों की पैदावार में कमी न हो इसलिए किसानों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि प्रमोद विश्वकर्मा ने कहा की पायोनियर हाइब्रिड धान 27पी37 एक उन्नत किस्म की धान है जो कम बारिश में भी बेहतर पैदावार देने की क्षमता है, फसलों में कीट रोग आदि समस्या और जानकारी के अभाव में किसानों की उपज में कमी आती है अतः कंपनी का प्रयास है की हम गाँव जाकर किसान भाइयों को फसल की सुरक्षा हेतु जानकारी देते हैं ।मौके पर लाटो महतो, गुलाब महतो, नन्दकिशोर, केदार, प्रकाश, मो. इजरायल, मो. मजरुल सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment