News Agency : प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को केरल के एरिकोड में एक रैली को संबोधित किया।प्रियंका ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र किया। प्रियंका वाड्रा ने कहा कि इंदिरा गांधी के हर पहलू को बहुत से लोग नहीं जानते हैं, मेरी दादी फुटबॉल वर्ल्ड कप देखा करती थीं। 1982 में हम फाइनल देख रहे थे, मैंने उनसे पूछा कि आप किसके लिए चीयर कर रही हो? उन्होंने कहा कि भारत नहीं खेल रहा है इसलिए मैं इटली के लिए चीयर कर रही हूं।
इसके साथ उन्होंने कहा कि मेरा बेटा और राहुल गांधी फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने वायनाड में भी रैली की। अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए प्रचार करते वक्त प्रियंका ने कहा, ‘पांच साल पहले एक सरकार सत्ता में आई थी जिसे एक बड़े बहुमत से वोट दिया गया था।
हमारे देश के लोगों ने बीजेपी सरकार में अपना विश्वास और आशाएं रखीं। इस सरकार ने सत्ता में आने के बाद से उस विश्वास को धोखा देना शुरू कर दिया।’उन्होंने बीजेपी के fifteen लाख रुपए देने के वादे पर भी निशाना साधा, प्रियंका ने कहा, ‘वे यह मानने लगे कि सत्ता उनकी है लोगों की नहीं।
इस गलतफहमी का पहला संकेत तब मिला जब उनके अपने अध्यक्ष ने चुनाव के तुरंत बाद घोषणा की कि हर बैंक खाते में fifteen लाख रुपए आएंगे। यह वादा सिर्फ चुनावों के लिए था, जिसे उन्होंने जुमला कहा था।’