सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना प्राथमिकता- डीसी मनीष कुमार

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़:पाकुड़ के नये उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। पाकुड़ आने के बाद उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल से समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में प्रभार ग्रहण किया। उपायुक्त मनीष कुमार पाकुड़ जिले के 32 वें उपायुक्त के रूप में योगदान किया। इस मौके पर श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने उन्हें शुभकामनाएं दी।श्री मनीष कुमार, भारतीय प्रशासनिक सेवा 2018 बैच के अधिकारी हैं।पदभार ग्रहण करने के बाद नव पदस्थापित उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि त्योहार के सीजन की शुरुआत हो रही है, जिला प्रशासन की प्राथमिकता शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराना है।टीम वर्क के साथ सभी चुनौतियों का सामना करेंगे:-उपायुक्तआगामी विधानसभा आम चुनाव 2024 से संबंधित तैयारी पर उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने कहा कि पूर्व से ही तैयारियां की गई हैं, उसे आगे बढ़ाया जाएगा। सभी पदाधिकारी अनुभवी हैं, हम टीमवर्क के साथ सभी चुनौतियों का सामना करेंगे।मौके पर डीडीसी महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment