विद्यालय में प्रधानाचार्य समेत अध्यक्ष व रसोइया रही फरार, ग्रामीणों ने किया हंगामा

विद्यालय में प्रधानाचार्य समेत अध्यक्ष व रसोइया रही फरार, ग्रामीणों ने किया हंगामा

 

बिरनी,प्रतिनिधि। प्रखण्ड के राजमानिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पिछले आठ दिनों से मध्यान भोजन बच्चों को नहीं मिल रहा है। बच्चों के शिकायत पर बीते शुक्रवार को अभीभावकों ने विद्यालय में जाकर मध्यान भोजन का पता लगाया जिसमें अध्यक्ष रंजीत साव व सचिव कामेश्वर गुप्ता द्वारा पैसा खत्म होने की बात कहा परन्तु कल से मध्यान भोजन शुरू होने की बात कही गई थी। लेकिन अब तक मध्यान भोजन बच्चों को नहीं दिया गया।

गुरुवार को दर्जनों ग्रामीण विद्यालय पहुंचे एवं बच्चों को मध्यान भोजन क्यों नहीं मिल रहा है इसका कारण जानना चाहा परन्तु विद्यालय के प्रधानाचार्य कार्यालय के साथ साथ रसोई में ताला लटका मिला। ग्रामीणों ने घंटो इंतजार किया परन्तु ना सचिव कामेश्वर गुप्ता न ही अध्यक्ष रंजीत साव विद्यालय पहुंचे।

ग्रामीणों ने अध्यक्ष से फोन पर संपर्क कर स्कूल आने और कारण बताने की बात कही परन्तु अध्यक्ष भड़कते हुए कहा कि मेरे पास और भी काम है। मुझे कोई वेतन नहीं मिलता है कि मैं स्कूल में निगरानी करता रहूँ।

मौके पर कपिलो पंचायत के मुखिया मुकेश यादव ने कहा कि यदि अध्यक्ष अपने काम की जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं तो उन्हें अध्यक्ष पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं रहता । मैं विभाग को इसकी जानकारी देकर समिति भंग कर नई समिति बनाने का आग्रह करूँगा। ताकि बच्चों को मिलने वाला मध्यान भोजन रोज मिल सके।

मौके पर ग्रामीण प्रदीप साव, भोलाशंकर साव, दिलीप साव, हुलास साव, लोकनाथ, हरेंद्र, अर्जुन, सुनीता देवी, बसंती देवी, फुलवा देवी, पिंकी देवी, कौशल्या देवी समेत दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment