प्रधानमंत्री ने रात भर जागकर रखी एयर स्ट्राइक पर नजर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रात भर जागकर पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर नजर रखी। वे एक पल भी सोए नहीं थे। जिस वक्त भारतीय वायुसेना के युद्धक विमान पाक अधिकृत कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बम बरसा रहे थे उस समय भी प्रधानमंत्री घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए थे। यह जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। बताया गया कि प्रधानमंत्री ने पूरी रात झपकी भी नहीं ली और इस अभियान से अंत तक जुड़े रहे। विज्ञापनबताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी तभी आराम करने गए जब सभी लड़ाकू विमान और पायलट सुरक्षित वापस लौट आए। जानकारी के अनुसार अभियान में शामिल लोगों को सुबह करीब साढ़े चार बजे बधाई देने के बाद ही वे अपनी नियमित दिनचर्या में व्यस्त हो गए। सवेरे राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री एक रैली के लिये राजस्थान गए और वहां से नयी दिल्ली लौटकर इस्कॉन के कार्यक्रम में शामिल हुए।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वे अभियान के दौरान अपने घर पर थे या किसी दूसरे स्थान पर। प्रधानमंत्री के एक करीबी सूत्र ने कहा कि प्रधानमंत्री अभियान के दौरान और उसके बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ के साथ संपर्क में थ। 

Related posts

Leave a Comment