मंईयां योजना के लाभुकों को 2500 भेजने की तैयारी शुरू, इस दिन CM हेमंत सोरेन कर सकते हैं पैसा ट्रांसफर

झारखंड में मंईयां सम्मान योजना की 2500 रुपए की राशि लाभुकों के खाते में भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहली बार 14 दिसंबर को अपनी सीट बरहेट के दौरे पर रहेंगे।इस दौरान वे महिला लाभुकों के खाते में 2500 रुपए का हस्तांतरण कर सकते हैं। इससे पहले बुधवार को हेमंत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। इस बजट में सबसे अधिक राशि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा को दी गई है।मंईयां सम्मान योजना इसी विभाग (नोडल विभाग) द्वारा संचालित हो रही है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अनुपूरक बजट पर गुरुवार को सदन में चर्चा होगी। उसके बाद वित्त विभाग द्वारा बजट का झारखंड सरकार में गजट प्रकाशन होगा। फिर वित्त विभाग लाभुकों को भेजे जाने वाली राशि का हिस्सा नोडल विभाग को हस्तांतरित करेगा। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Related posts

Leave a Comment