शुभम सौरभ
गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिले के जमुआ पुलिस ने 16 पेटी अवैध नकली शराब के साथ एक कार को जब्त किया है। घटना शुक्रवार अर्धरात्रि की है। जमुआ थाना प्रभारी पप्पू कुमार के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है। जब्त वाहन में रोयल सन गोल्ड नाम के 750 एमएल का एक पेटी , 375 एमएल का 11 पेटी और 180 एमएल का एक पेटी शराब लदी हुई है। जब्त शराब की कीमत 45 हजार रुपए बताई जा रही है।शनिवार शाम में इस बाबत प्रेस वार्ता कर जमुआ पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह और जमुआ थाना प्रभारी पप्पू कुमार ने बताया कि शुक्रवार को देर रात गुप्त सूचना मिलने के बाद जमुआ पंचम्बा मुख्य मार्ग पर श्याम सिंह नावाडीह के पास थाना प्रभारी के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर शराब लदी स्विफ्ट कार को पकड़ा गया। पेट्रोलिंग वाहन ने गिरिडीह की तरफ से आ रही कार जेएच 10 बीए 8616 को रुकने का इशारा किया तो कुछ दूर पहले ही वाहन चालक गाड़ी खड़ी कर अंधेर का लाभ लेकर भागने में सफल रहा। जमुआ पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह ने कहा कि जांच पड़ताल किया जा रहा है। कांड़ संख्या 323/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है । इस दौरान पुलिस पदाधिकारी ध्रुव कुमार, विजय कुमार आदि साथ थे।