*छापेमारी में पुलिस ने किया 40 टन कोयला जब्त*

*संवादाता चरही* तापिन नॉर्थ परियोजना के प्रभावित गांव 42 कॉलोनी के खनन क्षेत्र के मुंडा धौड़ा टांड़ के पास बुधवार को ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से जमा किए गए लगफाग40 टन कोयला सीसीएल सिक्योरिटी एवं चरही पुलिस ने जब्त किया। जब्त 40 टन कोयले को चरही पुलिस ने तापिन नॉर्थ परियोजना को सुपुर्द कर दिया है। चरही पुलिस द्वारा कोयला छापेमारी से कोयला चोरों में दहशत का माहौल बना हुआ है। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर तापिन नॉर्थ परियोजना खनन क्षेत्र के 42 नंबर कॉलोनी के पास कोयला छापेमारी अभियान चलाया इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से जमा किए गए 40 टन कोयले को जब्त किया गया है। जब्त किए गए कोयले को हाईवा के माध्यम से तापिन नॉर्थ परियोजना को सुपुर्द कर दिया गया। राजकुमार साव, प्रदीप साव व सुरेश साव को नामजद व अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर लिया गया है।*लगातार अवैध कोयला के कारोबार की खबरों का अखबारों में प्रकाशन के बाद हुई कार्यवाही*चरही थाना क्षेत्र में अवैध कोयले के कारोबार की खबरे लगातार कुछ दिनों से दैनिक अखबारों में प्रकाशित हो रही थी। खबरों के अनुसार थाना क्षेत्र के चनारो, 42 कलौनी, सेहदा, चपरी, जोराकाठ, गरगली, इंद्रा, बासाडीह, कारमाबेड़ा, 15 माइल, जोजोबेडा गांवों में सीसीएल क्षेत्र के आवंटित भूमि से कोयला चोरी कर साइकिल, मोटरसाइकिल, पिकअप वैन और ट्रैक्टर से भंडारण किया जाता है। इस अवैध कोयले को फिर कोयला तस्करों द्वारा खरीदकर ट्रकों के माध्यम से चोरी-छिपे रात के अंधेरे में यूपी बिहार के मंडियों में भेजा जाता है।

Related posts

Leave a Comment