आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता बड़कागाँव।
बड़कागांव में अवैध कोयला कारोबार को लेकर बड़कागांव सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा सघन छापेमारी की गई। छापेमारी में पुलिस ने बेलवाटोंगरी जंगल मे अवैध रूप से चलाया जा रहे कोयला खदान के समीप डंप के गए 20 टन अवैध कोयला बरामद किया गया। बरामद किए गए अवैध कोयला को थाना लाने का कार्य देर शाम तक जारी था। मामले को लेकर सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जंगलों में अवैध रूप से कोयला डंप किया गया है। अवैध कोयला कारोबार को चलने नहीं दिया जाएगा, निरंतर छापेमारी जारी रहेगी और मामले में जो भी पकड़े जाएंगे हर हाल में उन पर कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि बड़कागांव के कई जंगलों में अवैध रूप से कोयला खनन एवं कोयला डंप करने का कार्य किया जा रहा है जिस पर निरंतर पुलिस द्वारा कार्रवाई करने की जरूरत है।छापेमारी में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह, अवर पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार ,शैलेंद्र कुमार के अलावा सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।