दो बाइक लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

समस्तीपुर 25 जुलाई (मोहम्मद जमशेद ) पुसा थाना मनटोला से लूटी गई पल्सर NS 160 मोटरसाईकिल एवं चैन लूट के घटना का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में प्रयुक्त तुटीची TVS RIDER मोटरसाईकिल के साथ दो अपराधकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा करते हुए एएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि 15 जुलाई को रात्रि-20:00 बजे विकास कुमार कल्याणपुर थाना की लदौरा गाँव से अपने घर बाग-पोखरैरा थाना-मुफस्सिल जा रहे थे, इसी क्रम में दो अपराधी के  द्वारा बादी को घेरकर अग्नेयास्त्र का भय दिखाकर पल्सर 125 100 मोटरसाईकिल लूट लिए। जिस संबंध में पूसा थाना कांड सं0-75/24. दि०-16.07.2024, थारा-300(4) BNS दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर समस्तीपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के सदस्यों के  द्वारा तकनीकी/मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए 24 जुलाई को समय करीब 22:10 बजे मनटोला गाँव की ओर जाने वाली रास्ता से घेराबंदी कर  अपराधकर्मी अजीत कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता-योगेन्द्र पासवान छोटी पुनास  थाना-कर्पूरीयाम जिला-समस्तीपुर 2. अजीत कुमार, -23 वर्ष, पिता कुलदीप राम, सा०- बाहादुरपुर वार्ड-10, थाना-पुसा जिला समस्तीपुर को विधिवत पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पकड़ाये दोनों व्यक्तियों को पुछताछ के क्रम में लूट के घटना में अपनी-अपनी रुलिप्तता स्वीकार किये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटी गई। पाल्सर NS 18 मोटरसाईकिल 2. चांदी के चैन अ.घटना में प्रयुक्त चोपी की लाल रंग का TVS RIDER गोटरडईकिल (जो पूर्व में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से लूटा गया था. जिस संबंध में मुफ्फसिल थाना काल त०-204/24 दर्ज है) 401-कीपेड मोबाईल 5 01-एनड्रायड मोबाईल एवं एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ।प्रेसवार्ता में ट्राफिक डीएसपी आशीष राज आदि पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे!

Related posts

Leave a Comment