रांची/वरीय पुलिस अधीक्षक, द्वारा 24. जुलाई को राँची रेलवे स्टेशन के सिढ़ी पुल के नीचे से छः माह के नवजात बच्चा चोरी की प्राप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक, नगर, राँची के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक, नगर, राँची के नेतृत्व में बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए CCTV फुटेज एवं तकनिकी सहयोग से चौबीस घंटे के अंदर शिशु को धूर्वा थाना क्षेत्र के सुदुर ईलाके से सकुशल बरामदगी की गई एवं पुल के नीचे से बच्चे को चुराने वाली महिला पिंकी देवी को गिरफ्तार किया गया एवं उनकी निशानदेही पर बच्चे की बिक्री हेतु सौदेबाजी में संलिप्त रैकेट के दो अन्य सदस्यो 1. पुनम देवी एवं 2. सीमा देवी को क्रमशः धूर्वा एवं अरगोड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार महिला पिंकी कुमारी द्वारा यह बताया गया कि उक्त बच्चे को उनके द्वारा डेढ़ लाख में पुनम देवी एवं सीमा देवी को 25. जुलाई की शाम में बेचने एवं सुपुर्द करने की योजना बनाई गई थी, जिसके पूर्व ही छापामारी एवं गिरफ्तारी हो गई। पूछताछ में यह भी बात आई है कि सीमा देवी द्वारा किसी अन्य व्यक्ति से बच्चा बेचने की बात तय की गई थी, जिसके पूर्व घटना का पर्दाफाश हो गया। इस संदर्भ में चुटिया थाना कांड संख्या 160/2024, दिनांक 24.07.2024, धारा 137 (2)/144 B.N.S. अंकित किया गया है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...