फर्जी अवैध परिवहन चालान निर्गत करने के विरुद् मे शिकारीपाड़ा थाने में डीएमओ ने कराया मामला दर्ज
शिकारीपाड़ा/दुमका/
जिला खनन पदाधिकारी ने अवैध रूप से फर्जी ई परिवहन चालान निर्गत करने वालों के ऊपर कराया प्राथमिकी दर्ज। दर्ज प्राथमिकी मे जिला खनन पदाधिकारी ने कहा है कि शिकारीपाड़ा अंचल के क्षेत्र एवं उद्योग क्षेत्र के भ्रमण /निरीक्षण के दौरान ऐसी सूचना मिली की उक्त क्षेत्र में अवस्थित क्रेशर इकाई स्थल खनन पट्टा क्षेत्र से संबंधित पत्थर खनिज ढुलाई करने वाले वाहनों को रवि राम पिता निर्मल राम ,दीप सरकार पिता ना मालूम सहित कुल पांच व्यक्तियों द्वारा खनिज से लदे वाहनों पर अवैध रूप से फर्जी परिवहन चालान निर्गत कर वाहनों को खनिज आपूर्ति कर सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाकर कर वन्चना का अपराध किया जा रहा है। तथा बाहर से आने वाले वाहनों को क्रेसर इकाई से परिवहन चालान लेने से मना किया जाता है तथा कम दर पर फर्जी ई परिवहन चालान बनाकर स्वयं एवं दलाल के माध्यम से खनिज से लदे वाहनों में दिया जाता है इस प्रकार उनका यह कार्य जालसाजी कर सरकारी राजस्व की क्षति पहुंचाकर निजी लाभ लिया जाता है जो कि दंडनीय अपराध है शिकारीपाड़ा थाने में कांड संख्या 116 /22 धारा 420/ 467 /468 /471/ 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है