अवैध शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा! भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

अवैध शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 565 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतले जप्त

ब्लैक हार्स विस्की 750 एमएल का 48 पीस, रॉयल स्टेग 375 एमएल का 76 पीस, इम्पीरियल ब्लु 375 एमएल का 211 पीस, स्टर्लिंग रिजर्व 375 एमएल का 230 पीस

शुभम सौरभ 

गिरिडीह,विशेष प्रतिनिधि। जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।कार्रवाई में विभिन्न कंपनियों की 565 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई हैं।

समय रहते पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना

कार्रवाई में 565 शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। साथ ही साथ एक ब्लू रंग का टोयोटा कार  भी जप्त किया गया है। अवैध अंग्रेजी शराब एक ब्लू रंग का टोयोटा कार में लोड कर जमुआ की ओर से कोडरमा की तरफ तेजी से जा रही हैं। लेकिन,समय रहते पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को इसकी गुप्त सूचना मिल गई।

तत्वरित करवाई करने के बाद,अवैध अंग्रेजी शराब जप्त करने में सफल रही पुलिस

प्राप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल टीम का गठन कर उक्त वाहन को पकड़ने के निर्देश प्राप्त हुआ, टीम के द्वारा तत्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन को खोरीमहुआ चौक पर रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी से भगाते हुए धनवार की तरफ ले जाया जाने लगा तत्पश्चात गठित टीम के द्वारा वाहन का पीछा किया जाने लगा, वाहन चालक द्वारा ग्राम बिशुनपुर में वाहन को रोक कर अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गठित टीम के द्वारा वाहन का तलाशी लेने में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।

बरामद सामग्री

एक ब्लु रंग का टोयोटा कार रजिस्ट्रेशन नं बीआर01 बीएफ- 2358 अंकित तथा डैशबोर्ड से प्राप्त रजिस्ट्रेशन संख्या – डब्लू बी02वी 2085, चेचिस नं जेडजेडई1226872613 एवं इंजन नं 1जेडजेड2408832, ब्लैक हार्स विस्की 750 एमएल का 48 पीस, रॉयल स्टेग 375 एमएल का 76 पीस, इम्पीरियल ब्लु 375 एमएल का 211 पीस, स्टर्लिंग रिजर्व 375 एमएल का 230 पीस।

गठित टीम में शामिल सदस्य

 पु०नि० प्रमोद कुमार सिंह पुलिस निरीक्षक जमुआ अंचल, पु०अ०नि० मणिकान्त कुमार थाना प्रभारी जमुआ थाना, पु०अ०नि० सोनु कुमार साहु थाना प्रभारी देवरी थाना, पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल थाना प्रभारी हिरोडीह थाना, पु०अ०नि० नन्दु कुमार पाल थाना प्रभारी धनवार थाना, पु०अ०नि० विभूती देव प्रभारी घोडथम्भा ओ०पी०, सा0आ0/218 हाकिम उद्दीन शेख धनवार थाना शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment