पुलिस ने छापेमारी कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार
हिरणपुर/ पाकुड़: हिरणपुर पुलिस ने तोड़ाई -झरनाटोला पथ के विपतपुर में औचक छापेमारी कर कोयला लदे पिकअप वाहन को जब्त किया। वही तस्करी में शामिल देवापाड़ा निवासी धर्मेंद्र साहा (25) व समरू साहा (22) को बाइक सहित गिरफ्तार किया। जिसे शनिवार को जेल भेज दिया गया। लिंक पथ के पोखरिया निकट से करीब 25 क्विंटल कोयला लोडकर पिकअप वाहन संख्या जेएच 04 एम 9983 तोड़ाई के रास्ते हिरणपुर की ओर आ रहा था कि गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज व एएसआई उपेंद्र यादव ने देर शाम करीब 10 बजे वाहन को रोका। पर वाहन चालक मौके से भाग निकला। वही वाहन के साथ बाइक संख्या जेएच 16 ई 8643 में सवार होकर धर्मेंद्र साहा व समरू साहा जा रहा था। दोनो पुलिस की छापेमारी के दौरान भाग रहा था कि पुलिस ने बाइक सहित दोनो को पकड़ लिया। गिरफ्त में आये दोनो व्यक्तियों ने कबूल किया है कि बीते तीन दिनों से यह कारोबार करते आ रहे है। यह कोयला कोटालपोखर निवासी रबीरउल इस्लाम के द्वारा हमलोगों को तोड़ाई से हाथिगड पेट्रोल पंप तक एस्कॉर्ट कर पहुँचाने को कहा गया था। इसके बाद इस कोयला को साहेबगंज जिला अंतर्गत रांगा थाना क्षेत्र में ले जाया जा रहा था। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनो व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया है। पिकअप के मालिक का पता लगाया जा रहा है। कोयले की अवैध तस्करी किसी भी हालात में चलने नही दी जाएगी। पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तस्करी में शामिल किसी को बख्शा नही जाएगा।