राधानगर: थाना अंतर्गत बलु ग्राम के जुआ अड्डे से दो व्यक्ति और तीन मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर याकूब टोला के जमील शेख और इरशाद टोला के रईसुद्दीन शेख को गिरफ्तार किया गया है उस जगह पर और भी लोग जुआ खेल रहे थे,लेकीन भागने में सफल हो गए परंतु दो व्यक्ति के साथ तीन मोटरसाइकिल, कैस 9 हजार और एक तास की गड्डी बरामद किया गया है दोनो व्यक्ति के ऊपर राधानगर थाना में कांड संख्या 113/2024 तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी नितेश कुमार और अन्य पुलिस बल उपस्थित थे।
दियारा से दो जुआरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में
