नवल तांती हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन हत्यारोपी को दबोचा पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

 वसीम आलम 

साहिबगंज: पुराने जमीनी विवाद में बीते दिनों अंचल कार्यालय साहिबगंज महिला समिति के निकट गोड़ाबाड़ी हटिया चौक के समीप अपराधियों ने दिनदहाड़े फूल डेकोरेशन करने वाले युवक गुल्ली भट्टा पांचमोड़ के रहने वाला नवल कुमार तांती को गोली मारकर हत्या कर दी। इस संबंध में मृतक के भाई गौतम कुमार तांती, स्वर्ग दिलीप तांती, साकिन गुल्ली भट्टा पांचमोड़ जिला साहिबगंज के आवेदन के आधार पर जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 6/25 दिनांक 4 जनवरी 2025 धारा 103(01)/238/3(05) बी.एन.एस. एवं 27 आर्म्स एक्ट कांड दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह साहिबगंज के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर तिर्की के नेतृत्व में घटना में शामिल अपराधियों एवं कांड का उद्भेदन हेतु छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल मो तबरेज, महेश तांती, एवं विश्वजीत कुमार उर्फ शिवम कुमार को गिरफ्तार किया गया। मो तबरेज, महेश तांती एवं विश्वजीत कुमार उर्फ शिवम कुमार से पूछताछ में इस घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया। मो तबरेज एवं महेश तांती दोनों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अवैध देशी कट्टा एवं एक जिंदा गोली को गोड़ाबाड़ी हटिया कब्रिस्तान के पास से बरामद किया गया है। इस घटना के पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि महेश तांती का मृतक नवल कुमार तांती एवं उनके मित्र के साथ पुराना जमीन विवाद था। जिस विवाद के कारण महेश तांती के द्वारा अपने साथी मो तबरेज को इस घटना को कार्य करने का जिम्मा दिया गया था। वही छापामारी दल में शामिल किशोर तिर्की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साहिबगंज, अमित कुमार गुप्ता पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नगर थाना, पुअनि पंकज कुमार दुबे थाना प्रभारी जिरवाबाड़ी, पुअनि लव कुमार जिरवाबाड़ी, रिजर्व गार्ड जिरवाबाड़ी एवं टाइगर मोबाइल का जवान शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment