मनीष बरणवाल
जामताड़ा :पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक, चन्द्र मणि भारती, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा के नेतृत्व में एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए जामताड़ा थानान्तर्गत ग्राम कटंकी में स्थित आंगनबाड़ी स्कुल में छापामारी किया गया। छापेमारी के दौरान तीन साईबर अपराधियों को साईबर अपराध करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जिनके नाम क्रमशः मनकु दास ग्राम बैवा निवासी, सागर दास, ग्राम गोराईनाला निवासी, थाना मिहिजाम, दोनो जिला जामताड़ा तथा अमर दास पता अमरावती, दुर्गापुर थाना- एनटीपीएस न्यू टाउनशिप, जिला पश्चिम वर्द्धमान, पंश्चिम बंगाल वर्तमान पता ग्राम बैवा, थाना मिहिजाम, जिला जामताड़ा को 13 फर्जी मोबाईल,25 सिम,6 ए०टी०एम० कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ पकड़ा गया। इन साइबर ठगों के द्वारा फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके सोलह अंक का एटीएम नम्बर, सीभीभी नम्बर एवं ओटीपी नम्बर प्राप्त कर विभिन्न ई वेलेट एवं फर्जी बैंक खातों के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर किया जाता था। इस संबंध में इनके विरुद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 47/24 दिनांक 02.08. 2024 धारा 111(2)(ii)/317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) बी.एन.एस 2023 & 66(बी) (सी) (डी) आईटी.एक्ट. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।