गिरिडीह पुलिस ने प्रतिबंधित अपराधी संगठन एनएसपीएम के पांच अपराधियों को दबोचा

गिरिडीह पुलिस ने प्रतिबंधित अपराधी संगठन एनएसपीएम के पांच अपराधियों को दबोचा

 

एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी कहा एक खूंखार संगठन है, डोजियर भी खोला जाएगा

 

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह के इकलौते प्रतिबंधित अपराधी संगठन एनएसपीएम के पांच शातिर अपराधियो को बगोदर और मुफ्फसिल थाना पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर दबोचने में सफलता पाया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से सात देशी पिस्तौल के साथ तीन मोबाईल और दो बाइक भी बरामद किया है। हालांकि गिरफ्तार अपराधियों में एक नाबालिग बताया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधियो में पीरटांड़ के पालगंज निवासी अमित तिवारी, बोकारो के राजेश महतो, निमियाघाट थाना के खेरागढ़ा गांव निवासी पिंटू कुमार, डुमरी के घुटवाली गांव निवासी कृष्णा महतो शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार नाबालिग अपराधी के घर से सातों देशी पिस्तौल बरामद किया है। दो दिन तक हुई छापेमारी के दौरान मिले सफलता के तीसरे दिन बुधवार को प्रेसवार्ता कर एसपी अमित रेनू, एसडीपीओ नौशाद आलम, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम और नीतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पांचों अपराधी प्रतिबंधित संगठन एनएसपीएम के सुप्रीमो उमेश गिरी उर्फ उमेश पांडेय उर्फ उमेश दास के नेतृत्व में लूट, डकैती की घटना को अंजाम देते थे। इतना ही नहीं घटना के दौरान दहशत पैदा करने के लिए ही गोली फायरिंग भी करते थे। वहीं अपने साथी उमेश मंडल की हत्या गिरोह के संजीत तिवारी ने कई साथियों के साथ इसी साल के फरवरी माह में सिर्फ लूटे गए माल के बंटवारा में गड़बड़ी करने के वजह से कर दी थी। बताया कि इस गिरोह के अपराधियो ने सरगना उमेश के कहने पर बगोदर के एक पंचायत समिति के सदस्य की भी हत्या की थी। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने जानकारी देते हुए बताया की उमेश गिरी अपने गिरोह के सभी साथियों को ट्रेनिंग देने के साथ उन लोगो को हर माह दस हजार नगद भी दिया करता था और डकैती के साथ लूट की घटना को अंजाम दिलवाता था। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने यह भी बताया की गिरोह के राजेश महतो, अमित तिवारी, कृष्णा महतो समेत पांचों के खिलाफ बगोदर थाना में ही कई अपराधिक मामले दर्ज है।

Related posts

Leave a Comment