News Agency : नरेंद्र मोदी आज तमाम विपक्षी दलों के मुखिया के साथ बैठक करेंगे। लोकसभा और राज्यसभा में तमाम दलों के मुखिया के साथ आज होने वाली बैठक में पीएम मोदी एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। यह बैठक बजट सत्र से ठीक पहले बुलाई गई है। इससे पहले पीएम मोदी ने सत्र की शुरुआत होने से पहले कहा था कि पक्ष और विपक्ष को निष्पक्ष होकर अपनी बात रखनी चाहिए। उन्होंने विपक्ष से कहा था कि उसे अपनी सीटों के बारे में चिंतित होने की कतई आवश्यकता नहीं है।जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने आज यह बैठक एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाई है, जिसमे तमाम राजनीतिक दलों के मुखिया हिस्सा लेंगे। लेकिन इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शिरकत नहीं करेंगी। ममता बनर्जी ने इस बाबत संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखकर सूचना दी है। उन्होंने सरकार की सलाह दी है कि सरकार इसपर जल्दबाजी करने की बजाए श्वेत पत्र तैयार करे। बता दें कि आज होने वाली बैठक में उन तमाम दलों के मुखिया को बुलाया गया है जिनके सदस्य लोकसभा और राज्यसभा में हैं।ममता बनर्जी ने पत्र में कहा है कि एक राष्ट्र एक चुनाव संवेदनशील मुद्दा है, लिहाजा इतने गंभीर विषय पर इतने कम समय में जवाब दे पाना न्यायसंगत नहीं होगा। इस मसले पर तमाम संवैधानिक विशेषज्ञों, चुनावी विशेषज्ञों और पार्टी के भीतर चर्चा के बाद ही कोई सुझाव दिया जा सकता है। मैं सरकार से अनुरोध करना चाहूंगी की सरकार जल्दबाजी में कोई फैसला ना ले। इस मुद्दे पर श्वेत पत्र तैयार किया जाए और तमाम राजनीतिक दलों को इसपर विचार का पर्याप्त समय दिया जाए।
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...