लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. अब सबकी निगाहें दूसरे चरण पर हैं. राजनीतिक दलों ने भी अगले चरण की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के अहमदनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वे आज दोपहर तीन बजे कर्नाटक के गंगावठी और शाम को केरल के कोझिकोड़ में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी की आज महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में रैलियां
