पाकुड़। पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत जिला मुख्यालय के प्यादापुर (एमडीआर 241 पर) हीरानंदपुर (एनएच 133 ए पर ) पथ जिसकी कुल लंबाई 3 .20 किलोमीटर है कि पुनर्निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसकी कुल लागत 70 676600 है।इसकी सूचना झारखंड सरकार पथ निर्माण विभाग के पत्रांक प नि वि/07_योजना_65/2022 सुविकृत्यादेश में वर्णित है। स्वीकृति पत्र में कहा गया है एमडीआर 241 पर अवस्थित प्यादा पुर से प्रारंभ होकर एनएच 133 ए पर अवस्थित हीरानंदनपुर तक जाने वाली यह सड़क के पुनर्निर्माण होने से पाकुर शहर के लिए बाईपास का कार्य बाधारहित होगा ।इसके पुनर्निर्माण से ट्रैफिक ब जाम के समस्या से आम लोगों को निजात मिलेगी ।इस पथ के पुनर्निर्माण हो जाने से प्रस्तावित पथ पर आवागमन बेहतर होगा। इस निर्माण कार्य में होने वाला व्यय झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग के …. अंतर्गत बिकलनीय होगा। मुख्य अभियंता पथ निर्माण विभाग झारखंड रांची इस कार्य की प्रगति की प्रतिमा नियमित रूप से समीक्षा करेंगे। मालूम हो कि वर्षों से यह पथ काफी जर्जर हो चुका है जिससे आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। राज्य स्तर पर झारखंड सरकार से इस रोड के पुनर्निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान होने से बाईपास का रास्ता काफी सुगम होगा और इसका लाभ पाकुड़ के लोगों को प्राप्त होगा।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...