- एक किलोमीटर के स्थान पर दस कि0 मी० की दूरी तय करना होता है
बांका कटोरिया से संवाददता श्रीकान्त यादव की रिपोर्ट
बांका जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत अर्न्तगत मालबथान हाट चौक से लेकर मुरलीकेन गांव तक जाने का एक शॉर्ट कट रस्ता है जो निमाकुरा बालूकुरा तेतरिया जोरलीकुरुम इनाराबरण रक्तरोहना सिट्कबरना मंझनियां भोक्ताकुरा लीलाबरण आदि दर्जनों गाँव को जोड़ता है और इस मार्ग से हजारों राहगीर प्रतिदिन जिलामुख्यालय बांका व प्रखंड मुख्यालय कटोरिया आते जाते हैं । पर विडम्बना है कि इस शॉर्ट कट मार्ग पर जमुनियाँ नदी एक बाधक के रूप में खड़ा है जो वर्षा के दिनों में नदी में पानी आने के कारण राहगीर इस मार्ग को छोड़ देते हैं और पांच किलोमीटर दुरी तय करने के जगह पर दस किलोमीटर दुरी तय करना मजबुरी हो जाता है । बता दें कि इस मार्ग से होकर दर्जनों गाँव के अलावा जयपुर पंचायत कटियारी पंचायत के ग्रामीण भी आते जाते हैं । और पानी नदी में भर जाने के कारण चिड़ैयांमोड़ होकर जिलामुख्यालय व प्रखंड मुख्यालय आते जाते है जिनसे क्षेत्र के ग्रामीणों में जन प्रतिनीधि के खिलाफ आक्रोश है । कई बार क्षेत्र की जनता इस जमुनियां नदी पर पुल बनाने का अनुरोध अपने जनप्रतिनीधी को किया है पर परिणाम शिफर में ही आई है । जनप्रतिनीधी चुनाव के वक्त कोरे वादा तो कर लेते हैं कि चुनाव जीतते ही जमुनियां नदी पर पुल बनवां देगें पर चुनाव जीतने के बाद उनके चुनावी वादे ठंडे बस्ते में बन्द हो जाता है ।