दुर्गा पूजा को लेकर डाड़ी कलाँ थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित।
सज्जाद राही संवाददाता बड़कागांव।
बड़कागांव प्रखंड के डाड़ी कलाँ थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना प्रभारी सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान थाना प्रभारी मणिलाल सिंह ने बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विसर्जन के दौरान किसी प्रकार का तीव्र ध्वनि बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा होगी। मौके पर थाना प्रभारी मणिलाल सिंह, ए एस आई रमेश सिंह, डाड़ी कला पंचायत के मुखिया इलियास अंसारी, पंचायत समिति सदस्य फ़यूम अंसारी, चेपा कला पंचायत के मुखिया अनिकेत कुमार नायक, सिंदवारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य निर्मल राम, सुबोध सिंह, सुदा सिंह, राजेश रजक, तोहिद आलम, पंकज कुमार, मोहम्मद निजाम, खेमलाल महतो, अब्दुल अजीज, कुलेश्वर राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।