गोमो। बकरीद पर्व को लेकर हरिहरपुर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार ने की। इस बैठक में गोमो तथा आसपास गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार ने सभी से बकरीद एवं हूल दिवस पर्व आपस में मिलजुल मानने की अपील किए। तोपचांची इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद ने लोगों से गुरुवार को बकरीद का त्योहार सौहाद्र के साथ मानने की बात कही। उन्होंने कहा की पुलिस प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। हरिहरपुर थाना प्रभारी विनोद प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया वॉट्सएप पर पुलिस की पैनी नजर है। धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले पोस्ट डालने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने अपने अपने गांव एवं क्षेत्रों की समस्याओं को पुलिस प्रशासन के समक्ष रखा। पुलिस ने हर संभव मदद देने का भरोसा जताया। बैठक में मुख्य रूप से, द चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष धीरज कुमार, कुद्दुस अंसारी समाज सेवी, लक्ष्मी नारायण मुखिया, चीफ यार्ड मास्टर बी सी मंडल, सुनील मंडल, हनी नारंग, अमजद अंसारी, मदन मोहन मंडल मुखिया, तबरेज, छोटू, श्रीकांत मंडल, सुरेश अग्रवाल, छोटन सिंह, अहमद अली मुखिया, सोहन महतो, पप्पू , डब्लू, डब्बू , लाल बाबू सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...