बैंक ऑफ इंडिया धनबाद अंचल के धनबाद शाखा में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस मनाया गया।

गोमो

हमारा देश में 14 अगस्त, 2024 को “विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस” मनाया जाता है। विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस की परिकल्पना उन लाखों लोगों की पीड़ा, व्यथा , वेदना और उनके द्वारा सहे गए मानसिक कष्ट को प्रकाश में लाने के लिए की गई है जो विभाजन से पीड़ित थे। यह देश को पिछली शताब्दी में मानव आबादी के सबसे बड़े विस्थापन की याद दिलाने के लिए है।बैंक ऑफ़ इंडिया धनबाद अंचल के धनबाद शाखा में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस मनाया गया I इस अवसर पर आंचलिक प्रबंधक महोदय ने प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काट कर किया, तथा उपस्थित लोगों को विभाजन के समय हुए घटनाओं की याद दिलाते हुए देश के विभूतियों को नमन कियाIइस अवसर पर धनबाद अंचल के आंचलिक प्रबंधक बी.आर.पटनायक, उप आंचलिक प्रबंधक दिनेश प्रसाद, शाखा मुख्य प्रबंधक प्रकाश कुमार वर्मा , आंचलिक कार्यालय से आंचलिक विपणन प्रभारी कवलप्रित सिंह तथा बैंक के सभी गणमान्य ग्राहक एवं अधिकारी गन मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment