*डी ए वी विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन*
पाकुड़, स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सत्र 2022-23 हेतु तृतीय शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस सत्र में आयोजित मध्यावधि परीक्षा के उपरांत बच्चों की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका के अवलोकन हेतु इस बैठक का आयोजन किया गया। कक्षा एल के जी से बारहवीं तक के बच्चों के मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका को उनके संबंधित अभिभावकों के सामने प्रदर्शित किया गया। अभिभावकों ने शिक्षकों से मिलकर अपने बच्चों के शैक्षणिक, कौशल, मानसिक एवं समग्र विकास के बारे में चर्चा की। उन्होंने शिक्षक प्रभारी श्री ललन कुमार से मिलकर इस आयोजन हेतु धन्यवाद दिया और इसे और बेहतर तरीके से संचालन हेतु सुझाव दिए। अपने संबोधन में शिक्षक प्रभारी श्री ललन कुमार ने बताया की अभिभावकों की सुझाव एवं शिकायतें सादर आमंत्रित है। उन्होंने अभिभावकों से निवेदन किया की घर पर बच्चों को समय अवश्य दें एवं बच्चों को सादगी, शालीनता, सज्जनता और सदयपूर्ण व्यवहार हेतु प्रेरित करें। यही बच्चें आगे चलकर गांधी एवं कलाम जैसे महापुरुष बनेंगे। आज के इस संगोष्ठी में कुल 400 के लगभग अभिभावक उपस्थित रहे।