शिक्षा समाज के लिए जरूरी: उपायुक्त
कटकमसांडी (हजारीबाग) प्रखंड के पबरा रोड अलगडीहा अवस्थित ग्लोबल इंडियन हाई स्कूल में पेरेंट्स नाइट कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग के उपायुक्त नैंसी सहाय शामिल होकर कार्यक्रम की शुरूआत विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में अभिभावक शामिल हुए। कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से स्कूली बच्चों ने समां बांधा। इस मौके पर उपायुक्त ने स्कूल प्रबंधन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सराहना की और विद्यालय परिवार को शुभकामना दी। उन्होंन बच्चों की तालीमी बेदारी के लिए अभिभावकों से अपील की। अपने सम्बोधन में स्कूल के निदेशक नज़ीर अंसारी ने कहा कि आप सभी की गरिमामय उपस्थिति ग्लोबल इंडियन हाई स्कूल के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं स्कूल के चेयरमैन मो. इजहार अंसारी ने अभिभावकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन आपके बच्चों के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और उनके उज्जवल भविष्य को लेकर पूरी तरह गंभीर है। वहीं ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मौके पर स्कूल के निदेशक नज़ीर अंसारी, चांद अंसारी, चेयरमैन मो. इजहार अंसारी, स्कूल की प्राचार्य डॉ सौम्या बनर्जी, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं स्कूल के कर्मियों सहित काफ़ी संख्या में अभिभावकगण मौजूद थे।