गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत खरियो गांव में स्वामी विवेकानंद जन सहयोग समिति के द्वारा पनशाला का उद्घाटन हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डीo पीo लाला के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री लाला ने कहा कि जल ही जीवन है। इस पनशाल के खुल जाने से इस प्रचंड गर्मी में यह पनशाला में उपलब्ध पेयजल पीने का पानी से इस रास्ते से गुजरने वाले सभी लोगों को प्यास बुझाने का काम करेगा। लोग प्यास से वंचित न हो इसी दृष्टिकोण से यह जनसहयोग समिति के द्वारा खोला गया है। जन सहयोग समिति का लक्ष्य है की ज्यादा से ज्यादा लोग ठंडा पानी पीकर अपनी प्यास बुझाने में समर्थ होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद कुमार, मिठू रवानी, धीरेन रजवार, संजय रवानी, सुभाष मांझी, जीवन कुम्हार, दीपक रजवार, अर्जुन महतो, संदीप मंडल सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
स्वामी विवेकानंद जन सहयोग समिति के द्वारा पनशाला का उद्घाटन डीपी लाला के द्वारा किया गया।
