लातेहार खनन विभाग के कार्रवाई से बालू तस्करों में हड़कंप

:- बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित हाहारो नदी से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त।

बालूमाथ। लातेहार खनन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के लगातार कार्रवाई से बालू तस्करों में हड़कंप देखा जा रहा है। बताते चलें कि बीते शुक्रवार को चंदवा बालूमाथ एनएच 22 मुख्य मार्ग मकईयाटाड़ पुलिस पिकेट के समीप स्थित उपकार इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कैंप परिसर में लगभग एक लाख पच्चास हजार घन फिट भंडारण कर रखे गए बालू को लातेहार जिला खनन विभाग एवं पुलिस की टीम द्वारा जब्त करते हुए कंपनी से बालू संबंधित कागजात की मांग किया गया लेकिन कागजात नहीं दिखाई गई जिसके बाद कंपनी के एकाउंटेड सतीश कुमार को 24 घंटे के अंदर लातेहार खनन कार्यालय में पेपर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। मामले को लेकर लातेहार खनन विभाग डीएमओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त कंपनी के द्वारा बालू संबंधित कागजात जमा की गई है लेकिन अभी तक मेरे द्वारा उसका अध्ययन नहीं किया गया है। अध्ययन करने के बाद ही उक्त बालू वैध है या अवैध यह पता चल पाएगा। उधर दूसरी ओर शनिवार शाम अंचल अधिकारी तृप्ति विजया कुजूर एवं स्थानीय पुलिस द्वारा हाहारो नदी से अवैध रूप से बालू लाद रहे एक ट्रैक्टर को छापेमारी कर जब्त कर लिया वही ट्रैक्टर के चालक और मजदूर पुलिस को देखकर फरार हो गए।

Related posts

Leave a Comment