नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी का प्रतिमा लगाने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा – दीप नारायण सिंह

गोमो : 12 फरवरी 2024 को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में तोपचांची सुभाष चौक पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी का प्रतिमा लगाने की मांग सहित अन्य कई मांगों को लेकर एक दिवसीय उपवास किया। उपवास कार्यक्रम का शुरुआत सुबह 10 बजे दीप नारायण सिंह ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के मुर्ति पर माल्यार्पण कर किया। उपवास कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक चली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि आज 12 फरवरी है। आज के ही दिन 2009 में तोपचांची के भेलवाटांड में अन्याय और भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष करने के लिए यूथ फोर्स का गठन किया गया था। और तब से आज तक लगातार यूथ फोर्स अन्याय और भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष कर रहा है। श्री सिंह ने कहा कि एनएच -2, चौड़ीकरण के दौरान सड़क निर्माण कंपनी और एनएचएआई ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के प्रतिमा को तोपचांची सुभाष चौक पर उचित जगह स्थापित करने की बात कह कर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी का प्रतिमा को तोड़ कर हटा दिया गया। लेकिन चौड़ीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद भी एनएचएआई ने जब नेता जी का प्रतिमा को तोपचांची सुभाष चौक पर स्थापित करने का काम नहीं किया तो संगठन ने आंदोलन शुरू किया। परिणाम स्वरूप तोपचांची गोमो रोड़ पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी का प्रतिमा लगाने के लिए स्ट्रेक्चर का काम शुरू किया। लेकिन लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य को पूरा नहीं किया गया। बाध्य हो कर हमने आंदोलन शुरू की। अब जब तक प्रतिमा स्थापित करने का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे। साथ ही साथ लोगों की परेशानियों को देखते हुए हम एन एच ए आई से मांग करते हैं कि 1) सड़क दुघर्टना को रोकने हेतु तोपचांची, मानटांड में फुट ओवरब्रिज का निर्माण की जाए,2) तोपचांची बाजार एन एच -2 सड़क किनारे शौचालय का निर्माण किया जाए और 3) पावापुर, तोपचांची घनी आबादी वाले क्षेत्र में दोनों ओर लोहे का घेरा बंदी किया जाए। उपवास कार्यक्रम का समापन सुखदेव दास ने दीप नारायण सिंह को जुस पिलाकर किया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र कुमार पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन फुलचंद दास ने किया। इस अवसर पर जदयू तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पाण्डेय, धनबाद जिला महासचिव जदयू अ०जा०प्र० अशोक कुमार दास,बिन्दु देवी, प्रदेश सचिव महिला मोर्चा,फूलचंद दास ,गोपाल चन्द्र गोप,बाघमारा प्रखण्ड अध्यक्ष,दीपक महतो जिला महासचिव,जदयू, इम्तियाज खान, कमलेश मंडल,प्रकाश नारायण मंडल, सलीम खान, मुजाहिद अंसारी,अहमद रजा, अकरम,अमल गोप,मनोवर अंसारी ,महेन्द्र प्रसाद मोहली,दिनेश दास,सलीम खान, इम्तियाज खान,जिला अध्यक्ष,अल्पसंख्यक मोर्चा, गौतम धिवर,कृष्णा पाण्डेयः,पंकज,सुभाष,प्रिंस,प्रदीप, भगवत पाण्डेय,भागीरथ सिंह, रंजीत मंडल,कमलेश मंडल,अजमत अंसारी,सपन दूवे, बिन्ती देवी,सुकिया देवी,द्वारिका प्र०महतो,अशोक भगत,बंशी ठाकुर,गजेन्द्र ठाकुर,कार्तिक दास,सरयू राम,ओम प्रकाश यादव,आदि सैकडो़ लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment