तोपचांची प्रखंड स्तरीय 63 वीं सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन।

गोमो। 25 जून को तोपचांची प्रखंड स्तरीय 63 वीं सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हुआ।दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार जगदीश चौधरी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहदेव महतो की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पुष्प गुछ के बजाय हरियाली का संदेश देने के साथ गमला युक्त पौधा देकर हुआ उसके बाद सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रत्येक टीम के कप्तान टीम मैनेजर और कोच के साथ परिचय का सत्र हुआ। मौके पर प्रखंड प्रमुख ने नव युवाओं को आह्वान करते हुए नशे से दूर रहते हुए स्वस्थ जिंदगी जीने और फुटबॉल से टीम भावना के साथ काम करने की सीख दी। प्रतियोगिता तीन कोटि में विभाजित है । अंडर 15 बालक की प्रतियोगिता अंडर 17 बालक एवं बालिकाओं की प्रयोगिताअंडर 15 बालक के प्रतियोगिता के अंतर्गत केवल दो टीमों ने भाग लिया उनके लीग मैच संपन्न हुए वही अंडर 17 बालिका की टीम में भी दो टीमों ने भाग लिया और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तोपचांची विजेता के रूप में उभर कर आए वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोटालअड्डा की बालिकाएं उपविजेता का स्थान प्राप्त की।अंडर 17 बालक की कैटेगरी में कुल 8 टीमों का लीग मैच संपन्न हुआ एवं इनके दो सेमीफाइनल पूरे हुए प्रथम सेमीफाइनल में बिशप रॉकी और टीएपी उच्च विद्यालय के बीच खेल संपन्न हुआ जिसमें विजेता रहे और कल 26 जून को इनका फाइनल मैच होना है वहीं दूसरे सेमीफाइनल में शंकर दयाल रोवाम उच्च विद्यालय की टीम आजाद हिंद उच्च विद्यालय गोमो को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुई ।कल इनका मुकाबला विशप राँकी उच्च विद्यालय से होना है। प्रखंड स्तरीय खेल समन्वय के रूप में उदय मिश्र अपने 6 सदस्य ऑफिशल के साथ मौजूद थे। जबकि साथ देने के लिए झारखंड सरकार के उच्च विद्यालय खेल शिक्षकों के रूप में विनोद कुमार महतो श्री सिंह सुश्री निधि अग्रवाल श्याम रजक आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की सफल संचालन में विवेक कुमार, कनक कांति, सतीश लाल श्री हरि गोपाल आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment