गोमो। अजहरी मोहल्ला लालूडीह गोमो में बृहस्पतिवार की देर रात जामिया दार – ए – अरकम की ओर से कुरआन कांफ्रेंस जशने दस्तार बंदी प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इस दौरान हाफिज बने 3 बच्चों का दस्तारबंदी हुआ। साथ ही शानदार जलसा प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रोग्राम में शामिल जदयू नेता दीप नारायण सिंह का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया। प्रोग्राम को सफल बनाने में मोहम्मद मुस्ताक आलम, अब्दुल वाहिद रजा, मोहम्मद शाबीर अली, लाला खान, मौलाना मिनहाजुद्दीन साहेब, नबील अख्तर नवाजी, मोहम्मद नईम मशहबी, सैफ रजा साहेब, अहमद रजा, अकरम, फरीद, यूनिस अंसारी, हफीजुद्दीन अंसारी सहित सकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
