6 एकड़ में लगाई गई अफीम की खेती को किया गया नष्ट।

रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह

 औरंगाबाद। जिले के मदनपुर प्रखण्ड के ढकपहड़ी में सुरक्षा बलों ने करीब 6 एकड़ में लगाई गई अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है। औरंगाबाद के एएसपी अभियान देवेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एसटीएफ, जिला पुलिस और वन विभाग की टीम ने यहां छापेमारी की। इस दौरान सुरक्षा बलों ने करीब 6 एकड़ में लगाई गई अफीम की खेती को घेर लिया और फिर बारी-बारी से पूरी खेती को नष्ट कर दिया। सुरक्षा बलों ने यहां से मोटर पंप, पाइप, जुताई से संबंधित उपकरण आदि को भी जब्त किया है। बताया गया कि वर्तमान में जो अफीम की खेती हो रही थी, वह शुरुआती स्तर में थी। फिलहाल इसमें फूल नहीं आए थे। अगले कुछ दिनों में इसमें फूल आ जाते और फिर चीरा लगाकर उसके पदार्थ को बाहर निकाल दिया जाता। हालांकि इस दौरान यहां मौजूद ज्यादातर लोग भाग निकले। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

विदित हो कि इससे पूर्व भी मदनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ीतल्ला पर बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही थी, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अति नक्सल प्रभावित लंगूराही गांव में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है। तत्कालीन एएसपी अभियान मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें सीआरपीएफ, एसटीएफ पड़रिया, उत्पाद विभाग की पुलिस टीम, मदनपुर थाने की टीम ने संयुक्त रूप से यहां छापेमारी की और लगभग सात एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया था। हालांकि सुरक्षाबलों को देखते ही लोग भाग खड़े हुए। अधिकतर घरों में सिर्फ महिलाएं दिखीं। लहलहाती अफीम की फसल को देखकर सुरक्षा बल चौंक गए। बहुत बड़े पैमाने पर यहां अफीम की खेती की जा रही थी। पुलिस ने बारी-बारी से सभी खेतों में लगी फसल की डंडे से और पैर से कुचलकर नष्ट कर दिया। वहां बड़े-बड़े गांजा के अनेक पौधे भी मिले, जिन्हें उखाड़ कर नष्ट कर दिया गया।

Related posts

Leave a Comment