पाकुड़ हिरानंदपुर पंचायत के गोबिन्द पुर में पति पत्नी के आपसी घरेलू कलह के चलते पति ओचिन्ता दास, उम्र 48,ने आज तड़के फाँसी लगा कर दे दी जान,आस पास के लोगों से पूछने पर पता चला की कल रात से ही पति पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था जो देर रात तक चला,झगड़ा की वजह पति ओचिन्ता का जायदा शराब पीना,ओचिन्ता की पत्नी मौसमी दास सुरु से ही शारब पीने का विरोध करती आ रही थी,लेकिन कल झगड़ा काफी बढ़ गया, दोनों पति पत्नी ने एक दूसरे को काफी भला बुरा कहा,इसी झगड़े के कारण आज तड़के सब गहरी नींद में सोये हुए थे तो ओचिन्ता दास ने गले में फंदा डाल अपने आप को फाँसी लगा ली,इस घटना की खबर सबको सुबह पता लगी,फाँसी की खबर पूरे गाँव में आग की तरह फैल गई,मोके पर हिरानंदपुर पंचायत के मुखिया निप्पू सरदार पहुंच कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली और इस घटना की खबर नगर थाना पुलिस को बताया गया,नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
