245 लीटर विदेशी शराब के साथ 1शराब कारोबारी गिरफ्तार

सं, सू पंकज कुमार ठाकुर।

चांदन (बांका) पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर वसंत पंचमी को लेकर चलाए गए वाहन चैकिंग अभियान में चांदन पुलिस ने चांदन कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग के चांदन नदी पुल के समीप एक पिकउप मालवाहक वाहन से भारी मात्रा मे विदेशी शराब के साथ शराब कारोबारी को पकड़ने मे सफलता हाथ लगी है।जानकारी के अनुसार स.अ.नि चन्द्रधारी झा के नेतृत्व मे चांदन नदी पुल के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था ।इसी दौरान चांदन की और से आ थे एक पिकउप मालवाहक वाहन को शंका के आधार पर जांच के लिए रोका गया।जांच के क्रम में पिकउप वाहन में बनाये गये तहखाना से मेकडोवेल कम्पनी की विदेशी शराब की टेट्रा पैक बरामद की गयी।जब्त शराब कुल मात्रा 245 लीटर बताई जा रही है |इस मामले मे गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान पटना जिला के फतुहां थाना क्षेत्र के रायपुरा निवासी सन्नी कुमार पिता संजय यादव के रूप मे हुई है |इस संबंध मे थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है |सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment