रोड पर घण्टो लगी रही भारी भीड़ पुलिस मौके पर पहुंचकर समझा बूझकर रोड क्लियर करवाया
धनबाद
लोयाबाद थाना के समीप सोमवार की देर शाम को कार की चपेट में आ कर लोयाबाद आठ नंबर के ललन नामक मोटर साइकिल सवार घायल हो गया व एक छोटा बच्चा बाल बाल बचा। कार व मोटर साइकिल का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ललन के हाथ में चोट लगी है। चालक कार लाक कर घटनास्थल पर ही कार छोड़कर फरार हो गया। घायल युवक को एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए करकेंद स्थित अस्पताल में ले जाया गया ।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोयाबाद मोड़ के तरफ उक्त कार तेज रफ्तार में एक कार का ओवर टेक कर रहा था कि बीच विपरीत दिशा से आ रहा बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। घायल युवक के परिजन व मोहल्ले वाले तत्काल मौके पर पहुंच कर कार को घेर लिया। लोयाबाद पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। कार लाक होने के कारण पुलिस उसे थाना नहीं ले जा सकी। युवक को इलाज व क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल की मरम्मत की मांग कर रहे हैं।