भीम आर्मी धनबाद के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया।
गोमो: धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर भीम आर्मी धनबाद द्वारा झारखंड में हो रहे लगातार दलित आदिवासी अल्पसंख्यक उत्पीड़न के विरुद्ध एक दिवसीय धरना दिया गया।
ज्ञात हो की अभी कुछ दिन पहले पलामू के विश्रामपुर थाना अंतर्गत शिवनाथ राम नामक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। हजारीबाग में एक भुइयां समाज के व्यक्ति को बिजली के पोल से बांधकर पिटा जाता है और मौत के घाट उतार दिया जाता है। पूर्वी सिंहभूम में पुलिस द्वारा भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा लगा कर जेल भेज दिया जाता है। गढ़वा में आदिवासियों को अछूत कह कर मारा जाता है और उसका सर मूड दिया जाता है और उसे अपमानित किया जाता है।
इसी तरह के अन्य मुद्दों को लेकर आज धनबाद में धरना दिया गया और सरकार के समक्ष ये मांग रखी गई की जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो और पुलिस व्यस्था को दुरुस्त किया जाय जिससे की आगे कोई घटना ना घटे।
इस दौरान राज्यपाल महोदय एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम उपायुक्त के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर भीम आर्मी धनबाद अध्यक्ष लोकेश रवि और जिला के कार्यकर्तागण सहित डब्लू हाड़ी, संजय , सरिता,राहुल, पंकज, रमेश, कैलाश रजक, प्रेम बच्चन ,राजू, विकास भुइयां, मुकेश , जागु , राजेश, रंजीत ,योगेंद्र, पिंकू , भवानी ,सूरज आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।