शहर के गांधी मैदान में तीन मार्च को एनडीए की प्रस्तावित रैली में विस्फोट की अफवाह फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। यह पहला मौका होगा जब बिहार में लोग नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक बड़े चुनावी मंच को साझा करते हुए देखेंगे।
इस जनसभा को ‘संकल्प रैली’ का नाम दिया गया है। इसके जरिए एनडीए बिहार में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगा। कोतवाली थाना प्रभारी रामाशंकर सिंह ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम उदयन राय है जो कि कदमकुआं थाना क्षेत्र का निवासी है। आरोपी उदयन ने व्हाट्सएप के जरिए कथित तौर पर अफवाह फैलाई थी कि उक्त रैली में विस्फोट हो सकता है। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को मंगलवार की रात को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया।
बताया जाता है कि उदयन द्वारा फैलाई गई अफवाह कई व्हाट्सएप समूहों के जरिए वायरल हो गई जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका से प्रशासन के हाथपांव फूल गए। बता दें कि अक्तूबर 2013 में पटना में तब सिलसिलेवार धमाके हुए थे जब नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित किया था।