एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश किए शत्रुघ्न महतो।

दिवंगत के सुपुत्र को कंपनी प्रबंधक से दिलाएं तत्काल नियोजन

कतरास क्षेत्र अंतर्गत AKWMC के कर्मी राज कुमार भुईयां का कार्य करने के दौरान निधन हो गया, आनन फानन में बाघमारा के लोकप्रिय विधायक श्री शत्रुघ्न महतो को इसकी सूचना मिली,वे अवलिंब कंपनी प्रबंधक कार्यालय पहुंचे,एटक यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारियों संग कंपनी प्रबंधक से वार्ता किए,जहां विधायक के अथक प्रयास से कंपनी में आश्रित के सुपुत्र को तत्काल नियोजन दिलाएं, मृतक के परिजनों के मध्य विधायक ने आश्रित के सुपुत्र विकाश कुमार को नियोजन पत्र सौंपेसाथ ही मर्माहत परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिए।

Related posts

Leave a Comment