पुलिस हिरासत में लिये गये सहयोगी मोबाइल चोर निशानदेही पर पुलिस ने बांझी गांव से छिनतई मोबाइल को किया बरामद

पुलिस हिरासत में लिये गये सहयोगी मोबाइल चोर निशानदेही पर पुलिस ने बांझी गांव से छिनतई मोबाइल को किया बरामद, मुख्य आरोपी फरार

प्रतिनिधि रामगढ़(रामजी साह)

विगत शुक्रवार की शाम पथरियां अंम्बासोल के ग्रामीणों द्वारा एक सहयोगी मोबाइल चोर करीम अंसारी को बाइक के साथ पकड़कर पुलिस ने के हवाले किया था।वहीं पुलिस द्वारा कड़े पुछताछ के बाद करीम अंसारी ने अपने साथी शमसुल अंसारी जो जो गोड्डा जिला के पोडेयाहाट थाना क्षेत्र के बांझी गांव के रहना वाले मुख्य मोबाइल चोर का सारी जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराई।वहीं करीम अंसारी के निशानदेही पर पुलिस ने बांझी गांव पहुंचकर मुख्य आरोपी के घर से मोबाइल तो बरामद कर लिया लेकिन मुख्य मोबाइल चोर शमसुल अंसारी पुलिस को चमका देकर फरार हो गया। ज्ञात ज्ञात हो कि विगत एक सप्ताह पुर्व पथरिया अंम्बासोल के मोचीया मरांडी से एक बाइक में सवार दो अज्ञात चोरों ने झपटा मारकर मोबाइल लेकर चलते बना।बाद में मोबाइल घारक मोचीया मरांडी और परिजनों ने चोर को पकड़ने के लिए एक युवती का सहारा लेकर प्रेम जाल में फांस कर शुक्रवार को रामगढ़ बाजार जियो शोरूम के पास दोनों चोरों को बुलाया।जहां दोनों चोर जेसे पहुंचा लोगों ने एक चोर को बाइक समेत पकड़ लिया जबकी दुसरा मुख्य आरोपी भाग निकला।

इस मामले में थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि छीनतई का मोबाइल बरामद कर लिया गया है और जल्द ही पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी । बहरहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है ।वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि मोबाइल चोरी में हिरासत में लिए गए करीम अंसारी का कोई हाथ नहीं होने के कारण उसे रिलीज कर दिया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment