डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की जयंती पर अधिकारियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

धनबाद: सोमवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर धनबाद के डीआरएम चौक अंबेडकर चौक पर एक खास कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, और अन्य अधिकारियों ने बाबा_साहेब की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।वहीं उप विकास आयुक्त ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने अपना जीवन समाज के पिछड़े वर्गों, दलितों और गरीबों के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया। उन्होंने सिर्फ सामाजिक न्याय व सामाजिक असमानता के खिलाफ ही लड़ाई नहीं लड़ी बल्कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण, महिलाओं को बराबरी का अधिकार देने, मौलिक दायित्व की भी बात की। अपने प्रगतिशील विचारों के चलते वे आज करोड़ों भारतीयों के प्रेरणास्त्रोत हैं। आज पूरा देश बाबा साहेब को उनकी जयंती पर याद कर इस महान विभूति को श्रद्धांजलि दे रहा है।

Related posts

Leave a Comment