टंडवा में चलता है अफसर शाही गरीबों का निवाला छीनकर ₹30 प्रति क्विंटल वसूला जाता है डीलरों से, ऐसे लोग आएंगे सीबीआई के घेरे में

गरीबों का खून चूसने वाले कौन-कौन पद वाले हैं जो पूरे प्रखंड में सभी डीलरों से इतनी मोटी रकम वसूली कर ले जाते हैं 

अबुल कलाम

टंडवा- (चतरा) टंडवा प्रखंड में अनाज घोटाला गुप्त रूप से कैसे किया जाता है किसी को कानो कान तक भनक भी नहीं लगता है इसमें अहम भूमिका टंडवा प्रखंड के डीलर संघ की अध्यक्ष द्वारा किया जाता है प्रखंड क्षेत्र में सभी डीलरों से अनाज घोटाले में शामिल डीलर संघ की अध्यक्ष द्वारा सभी डीलरों से ₹30 प्रति क्विंटल वसूलकर कहां ले जाते हैं इस काली करतूत का खेल कितने जगह कितनी रकम कहां भेजा जाता है इसका खुलासा बहुत जल्द सामने आ जाएगा इस घोटाले के जाल में श्री अध्यक्ष इसके अलावा कितने लोग सीबीआई के रडार में जाएंगे इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है .

अनाज घोटाले के बदले पैसा लेने वाले इस तरह का काली करतूत कितने दिनों से चला आ रहा है इसका भी बहुत जल्द खुलासा हो जाएगा। इस तरह के घोटाले बाज झारखंड में कितने लोगों ने जेल के सलाखों में पड़े हुए हैं आने वाले दिनों में ऐसे घोटाले बाज़ों को इसी तरह सलाखों के पिछे इन लोगों को भी लोग देखेंगे।

Related posts

Leave a Comment